दुर्घटनादेवास

इंदौर निवासी महिला और उसके 3 साल के बेटे की देवास में ट्रेन से कटने से मौत, ट्यूशन में छोड़ने का कहकर घर से निकली थी

देवास लाइव। सोमवार की शाम इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय एक महिला संध्या पति शिव शंकर यादव अपने 3 वर्षीय बेटे वंश यादव को ट्यूशन ले जाने का कह कर घर से निकलती है और शाम को देवास में दोनों की ट्रेन से कटने से मौत हो जाती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवास में महाकाल कॉलोनी के पास रेलवे पटरी पर मां और बेटे की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। अचरज की बात है कि महिला इंदौर की रहने वाली है और बेटे को ट्यूशन छोड़ने के लिए निकली थी। लेकिन दोनों की मौत देवास में होती है। घटना के समय महिला का पति पीथमपुर काम से गया था।

बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। मृतक मां बेटे का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Ebenezer
Sneha
central malwa school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button