दुर्घटनादेवासबागली

चेन्नई से राजस्थान जा रही श्रमिकों से भरी बस देवास में दुर्घटनाग्रस्त, 18 घायल

देवास। चेन्नई से श्रमिकों को राजस्थान ले जा रही बस बागली के पास भमोरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को डायल हंड्रेड द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार करवाया गया
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को सूचना मिली कि जिला देवास थाना बागली के अंतर्गत भमोरी गाँव के पास एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे 25 व्यक्ति घायल है । डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक सुनील पटेल एवं पायलेट नितिन द्वारा मौके पर पहुँचकर बस दुर्घटना में घायल हुये व्यक्तियों को बस से निकाला और उनको उपचार हेतु चिकित्सा वाहन एवं डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल बागली भर्ती कराया गया ।

डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार यात्री बस क्रमांक TN-11 X 0718 जो कि मजदूरों को लेकर चेन्नई से राजस्थान जा रही थी जो अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई । बागली पुलिस के अनुसार ड्राइवर कंडक्टर समेत 18 व्यक्ति घायल हुए हैं जिनका मेडिकल करवाया गया है।

Sneha
san thome school
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button