देवासप्रशासनिक

उज्जैन संभाग आयुक्त शर्मा ने किया जिला चिकित्सालय देवास मे फीवर क्लीनिक का निरीक्षण

अस्पताल मे बने रहे नये आई.सी.यू के 10 बेड को शीघ्र प्रारंभ करने के दियें निर्देश

देवास लाइव। उज्जैन संभाग आयुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा ने जिला चिकित्सालय देवास मे फीवर क्लीनिक एवं अस्पताल मे बन रहे कोविड-19 आई.सी.यु का निरीक्षण किया। उन्‍होंने नये आई.सी.यू के 10 बेड शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दियें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लिए फीवर क्लीनिक जांच के मुख्य केन्द्र रहेंगें जॅहा रेपिड एंटजन से जाच की सूविधा प्रारंभ कि गयी है। जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों एवं डिस्पेसरिज की ओपीडी में सर्दी, खासी, गले में दर्द बुखार व सास लेने में तकलीफ के मरीजों के लिये पृथक से फीवर क्लीनिक के संचालित किये जा रहे है। जहा रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा आर.टी.पी.सी.आर. के लिए सैम्पल लिये जाने की सुविधा, फीवर क्लीनिकि के माध्यम से के लक्षण वाले मरीजों की त्वरित पहचान कर कोविड-19 टेस्ट के लिए रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से जाच करने उपरांत रिस्क स्ट्रेटीफिकेशन मेट्रिक्स के आधार पर उपचार हेतु चिकित्सक द्वारा होम आइसोलेशन अथवा चिन्हित सी.सी.सी ,डी.सी.एच. में रेफर किया जावेगा। डायबिटिज, हायपरटेंशन हृदय एवं किडनी संबंधित बीमारी अथवा अन्य असंचारी रोग से ग्रसित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं तथा लक्षण युक्त मरीजों के कोविड-19 टेस्ट के परिणाम शीघ्र प्राप्त किये जाने हेतु रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से जाच कर समुचित उपचार, फीवर क्लीनिक के माध्यम से कोविड-19 पाजिटिव मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की रेपिड एंटीजन रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से जाच कर समुचित उपचार हेतु सलाह दि जा रही है। आवश्यक जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय देवास में फीवर क्लीनिक प्रभारी डॉ.एम.एस.गाँसर (आरएमओ) तथा विकासखण्ड स्तर पर फीवर क्लीनिक प्रभारी संबंधित स्वास्थ्य संस्था के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

जिला अस्पताल मे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, निगर निगम आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सौनी, सिविल सर्जन डॉ.अतुलकुमार विडवई, आर.एम.ओ. डॉ. एम.एस.गोसर, कोविड 19 जिला नोडल अधिकारी डॉ एस.एस.मालवीय अन्य चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित था।

कमिश्‍नर श्री शर्मा ने किया जिला मुख्यालय पर कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए बने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण

कमिश्‍नर श्री शर्मा ने जिला मुख्यालय पर कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए बने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय पर कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है। जिले मे कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जिनको होम आइसोलेशन मे रखा गया है। उनकी कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के चिकित्सक निरन्तर मरीजों से विडियों काल से संवाद कर स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ले रहे है। उज्जैन संभाग आयुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा द्वारा कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया गया। उन्होने चिकित्सको से सेन्टर के कार्य की जानकारी ली एवं पूछा किस प्रकार कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर कार्य करेगा, सार्थक पोर्टल पर मरीजों की किस प्रकार एन्ट्री होगी। उनके समक्ष चिकित्सक ने विडियों काल से मरीजो से चर्चा कि गई एवं वर्तमान मे कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दियें गये। सीएमएचओं डॉ. शर्मा ने जानकारी दी कि जिला मुख्यालय पर कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर 24× 7 संचालित रहेगा। इसके लिये आवश्यक चिकित्सक व स्टॉफ की पृथक- पृथक शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर हेतु राज्य स्तर पर एकल (कॉमन) नंबर 1075 हुआ है। नागरिको द्वारा जिले के स्टेडी कोड (07272) तथा नंबर 1075 डायल करने पर कॉल सीधे जिला स्तरीय कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर कनेक्ट होगी। वर्तमान मे बीएसएनएल लेडलाईन से कनेक्ट हो रहा है। शीघ्र ही सभी नम्बरो से कनेक्टीविटी प्रारंभ होगी। वर्तमान में 07272-222202 एवं 07272-222203 पर सम्‍पर्क कर सकते है। जिले मे कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जिनको होम आइसोलेशन मे रखा की निगरानी की जा रही है। अब तक 04 मरीजो को जिला चिकित्सालय मे शिफ्ट किया गया है। शीघ्र ही बीएसएनएल के अन्य नम्बर से भी होम आईसोलेटेड कोविड पॉजिटिव मरीज का पर्यवेक्षण वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होगा, ऐसे कोविड पॉजिटिव मरीज जिन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है को कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में तैनात किये गये चिकित्सक के द्वारा एक दिन में दो बार वीडियो कॉल किया जा रहा है। नियुक्त चिकित्सक उनकी स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहे है। उक्त मॉनिटरिंग हेतु सार्थक पोर्टल पर कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर जिले के समस्त होम आईसोलेटेड मरीजों की लाईन लिस्ट देखी जा सकेगी तथा प्रत्येक दिवस में 2 बार होम आईसोलेटेड मरीजों की चिकित्सकीय स्थिति संबंधित सूचकांकों की प्रविष्टिी पोर्टल पर की जा रही है। सेन्टर पर एक एम्बुलेंस रहेगी आवश्यता अनुसार तत्काल मरीज को उपलब्‍ध कराई जा रही है।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button