देवास लाइव। दिनांक 25.03.21 को ग्राम तोलापुरा के मुकेश पिता कैलाशचंद परमार उम्र 35 साल ने प्रताड़ना से तंग होकर अपने बच्चों को की हत्या करके स्वयं भी आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें मर्ग जांच पर आरोपी अंबाराम पिता नंदराम मालवीय निवासी ग्राम रतेडी के खिलाफ धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।