देवासराजनीति

विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में लैंड पूलिंग योजना का विरोध, 32 गांव के किसान 28 को देंगे ज्ञापन

देवास लाइव। विश्वजीत तंवर सिंह चौहान ने बताया की मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन (IDC) द्वारा हाटपिपलिया विधानसभा एवं देवास विधानसभा के कुल 32 गाँवों को लैंड पूलिंग योजना (भूमि अधिग्रहण) में लिए जा चुके हैं। इसको लेकर सभी गांव के ग्रामीणजन द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

इसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। 28 को दोपहर 12 बजे मंडूक पुष्कर पर एकत्रित होकर कलेक्टोरेट जाएंगे। चौहान ने अपील की है की किसान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो,क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं की लड़ाई है।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button