अपराधदेवास

वीडियो: सन्नी नाम बता कर परवेज खान ने कॉलेज में छात्रा से की दोस्ती, धोखे से होटल में बुला कर छेड़छाड़, हिन्दू संगठनों ने बचाया

देवास लाइव। शहर के एक निजी कॉलेज में पढने वाली छात्रा को सन्नी नाम के युवक ने शनिवार को एबी रोड पर यू टर्न के ऊपर स्थित होटल साईं कृपा में बुलाया और छेड़छाड़ की। जानकारी मिलने पर मौके पर हिन्दूवादी संगठन के लोग पहुंचे और छात्रा को सन्नी के चुंगल से छुड़ाया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सन्नी उर्फ़ परवेज खान पर धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

छात्रा द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में यह बताया है की उसे उसके साथ पढने वाले सन्नी ने शनिवार को दोपहर मे फ़ोन कर एक सहेली का जन्मदिन होटल साईं कृपा में मनाने के लिए बुलाया था। छात्रा को यह तक पता नहीं था की सन्नी का असली नाम परवेज खान है। जब उसने आधार कार्ड देखा तो पता चला। परवेज ने होटल में बुला कर उससे छेड़छाड़ की। जब हिन्दूवादी संगठनों को इसकी भनक लगी तो वे मौके पर पहुँच गए।

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button