देवास
टोल प्लाजा पर समझौते की बातचीत के दौरान चाकूबाजी, युवक घायल
देवास लाइव। टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार को उज्जैन रोड टोल प्लाजा पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना समझौते के बहाने युवक को टोल प्लाजा पर बुलाने के बाद हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैरागढ़ निवासी सागर सोलंकी और उनके भाई को पहले हुए विवाद पर समझौते के लिए टोल प्लाजा पर बुलाया गया था। समझौते के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सागर सोलंकी को कई जगह चोटें आईं। घटना के बाद सागर सोलंकी को तुरंत देवास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सागर के भाई ने बताया कि समझौते के नाम पर उन्हें बुलाकर हमला किया गया। दोनों भाई किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।