अपराधदेवासपुलिस

Video: चैन स्नेचिंग की घटना करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 सोने की चैन लगभग 5 लाख का मश्रुका जप्त

देवास लाइव. देवास पुलिस ने करीब 530 CCTV कैमरा खंगालने के बाद दो चोरों को पकड़ा है. इंदौर से आकर देवास और उज्जैन में महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदात करते थे. पुलिस देवास से चुराई एक चेन और तीन उज्जैन से चुराई चेन जप्त की है जिनकी कीमत पांच लाख रुपए है.

उप पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया ने प्रेस वार्ता में बताया की, दिनांक 25.07.2023 को मोतीबंगला क्षेत्र पर फरियादिया वंदना गोयल पति राजकुमार गोयल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी देवास के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी. की सूचना मिलते ही तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री दीपक सिंह यादव तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उक्त अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 746 / 2023 धारा 392 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास व नगर पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में 02 विशेष टीमो का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फूटेज, टोल नाको एवं संस्थानों पर लगे लगभग 530 CCTV खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। CCTV फूटेज के आधार पर चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपीगणों के द्वारा उपयोग की गई मोटर साइकिल Hero CBZ Xtreme की पहचान की गई। CCTV टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपीगण द्वारा देवास शहर में की गई चैन स्नेचिंग व उज्जैन शहर में की गई 03 चैन स्नेचिंग की वारदात की घटना कारित करना स्वीकार किया है।

तरीका वारदात :- उक्त बदमाश सुनसान इलाको में पैदल घुमती महिलाओं का पीछा कर चैन स्नेचिंग की वारदात करते थे।

जप्तशुदा सामग्री :- 04 सोने की चैन वजनी लगभग 58 ग्राम, घटना में प्रयुक्त 01 Hero CBZ Xtreme मोटर साईकिल काले रंग एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल, कपड़े, काले रंग बरसाती, जूते लगभग कीमती 05 लाख का मश्रुका जप्त

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. शशांक सक्सेना पिता उपेन्द्र उर्फ उपदेश सक्सेना उम्र 30 साल निवासी बी. एस. क्लासिक स्वास्तिक सिटी मंगल नगर इन्दौर।

2. राजू पाल पिता बालमुकुन्द पाल उम्र 33 साल निवासी RBI-3 रेल्वे क्रासिंग के पास गांधीनगर थाना पडाव जिला ग्वालियर।

सराहनीय कार्य : उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली दीपक सिंह यादव, उनि शुभ परिहार, सउनि ईश्वर मण्डलोई, प्रआर सुनील देथलिया, आर नवीन पटेल, वैभव मण्डलोई मनीष देथलि एवं सायबर सेल प्रभारी उनि पवन यादव, प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर गीतिका कानून आर योगेश कदम का सराहनीय योगदान रहा।
Sneha
san thome school
Show More
Back to top button