देवासराजनीतिहाटपिपलिया

सज्जन वर्मा के हाटपिपलिया का टिकट फाइनल करने के बयान पर दूसरे दावेदार विश्वजीत सिंह चौहान बोले इनके पास कोई अधिकार नहीं

सज्जन वर्मा के बयान पर विश्वजीसिंह चौहान ने किया कटाक्ष


देवास। सज्जन वर्मा के बयान पर हाटपिपल्या से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे विश्वजीत चौहान ने किया कटाक्ष करते हुए कहा है कि सज्जन वर्मा के पास कोई अधिकार नहीं है टिकट बांटने का। जो हाई कमान तय करेगा उसी का टिकट फ़ाइनल होगा। 2020 में भी सज्जनवर्मा ने हाटपिपल्या की सीट की ग्यारंटी ली थी उसका परिणाम सबके सामने है। पार्टी का अभी सर्वे चल रहा है और कमलनाथ ने स्थानीय को प्राथमिकता देने की बात कही है। मुझे कमलनाथ जी पर पूर्ण रुप से विश्वास है कि जो जिताओ कैंडिडेेट होगा टिकट उसी को मिलेगा। मैं स्थानीय व युवा प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी कर रहा हूं। प्रभारी से बात हुई है उनका कहना है अभी पूरे प्रदेश में किसी का भी टिकट फाइनल नहीं हुआ है, ये अफ़वाह है पार्टी इसको गंभीरता से लेगी व जल्द कोई निर्णय लेगी।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button