देवासप्रशासनिक

देवास जनपद पंचायत सीईओ बदले गए, अध्यक्ष ने लगाए थे गंभीर आरोप

देवास लाइव। देवास के जनपद पंचायत मे अब तक प्रभारी सीईओ के रूप मे ब्रजेश पटेल कार्यभार देख रहे थे। शासन ने बुधवार को जनपद सीईओ देवास अंकिता अलावा को बना दिया गया।

उल्लेखनीय है की पिछले दिनों जनपद पंचायत की अध्यक्ष रामकला मुकेश पटेल ने कलेक्टर से मिलकर ब्रजेश पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे। अलावा ने बुधवार को विधिवत जनपद सीईओ का पदभार ग्रहण किया । पदभार ग्रहण करते समय जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकला मुकेश पटेल, जनपद पंचायत के सदस्य रामप्रसाद चौधरी, राहुल नागर, राहुल चौधरी, देवकरण मंडलोई, राकेश खिरनी सहित प्रशासनिक अधिकारी सहित विकासखंड के सरपंच- सचिव ने पुष्पगुच्छ देकर सीईओ का स्वागत किया। अलावा ने बताया मुझे खुशी है मां चामुंडा की नगरी देवास जनपद में सेवा का अवसर मिला शासन की हर योजनाओं को ज़रूरत मंद तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

Ebenezer
central malwa school
Sneha
Back to top button