चुनावदेवास

देवास जिले में 09 नगर परिषदों नगर परिषद हाटपीपल्‍या, बागली, करनावद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड, कन्‍नौद, खातेगांव तथा नेमावर में निर्वाचन परिणाम घोषित

प्रथम चरण में 09 नगर परिषदों के कुल 135 वार्डो में 80 वार्डो में भाजपा, 40 वार्डो में कांग्रेस तथा 15 वार्डो में निर्दलीय अभ्‍यर्थी हुए निर्वाचित
————–
पहले चरण में 09 नगर परिषदों के कुल 135 वार्डो के लिए कुल 158 मतदान केंद्रों पर हुआ था मतदान, 77 हजार 172 मतदाताओं ने किया था मतदान
————-
दूसरे चरण में नगर पालिका निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्‍छ, पीपलरांवा, भौंरासा एवं टोंकखुर्द के मतदान की मतगणना 20 जुलाई को
—————
देवास 17 जुलाई 2022/ देवास जिले में नगरीय निकाय चुनाव के नगर परिषद हाटपीपल्‍या, बागली, करनावद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड, कन्‍नौद, खातेगांव तथा नेमावर में निर्वाचन परिणाम की मतगणना सम्‍पन्‍न हुई। प्रथम चरण में 09 नगर परिषदों में कुल 135 वार्डो में 80 वार्डो में भाजपा अभ्‍यर्थी, 40 वार्डो में कांग्रेस तथा 15 वार्डो में निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचित हुए है। निर्वाचित अभ्‍यर्थियों को प्रेक्षक श्री सी.बी. सिंह बागली में विजयी प्रमाण पत्र वितरित किये तथा संबंधित नगर परिषदों में रिटर्निंग ऑफिसरों ने विजयी प्रमाण पत्र वितरित किये।
नगर परिषद हाटपीपल्‍या के कुल 15 वार्डो में 08 भाजपा अभ्‍यर्थी, 06 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 01 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद बागली के कुल 15 वार्डो में 10 भाजपा अभ्‍यर्थी, 02 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 03 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद करनावद के कुल 15 वार्डो में 09 भाजपा अभ्‍यर्थी, 05 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 01 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद सतवास के कुल 15 वार्डो में 07 भाजपा अभ्‍यर्थी, 06 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 02 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद लोहारदा के कुल 15 वार्डो में 07 भाजपा अभ्‍यर्थी, 07 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 01 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद कॉटाफोड़ के कुल 15 वार्डो में 06 भाजपा अभ्‍यर्थी, 08 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 01 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद कन्‍नौद के कुल 15 वार्डो में 11 भाजपा अभ्‍यर्थी, 02 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 02 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद खातेगांव के कुल 15 वार्डो में 09 भाजपा अभ्‍यर्थी, 03 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 03 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद नेमावर के कुल 15 वार्डो में 13 भाजपा अभ्‍यर्थी, 01 कांग्रेस अभ्‍यर्थी तथा 01 निर्दलीय अभ्‍यर्थी निर्वाचत हुए है।
उल्‍लेखनीय है कि देवास‍ जिले में प्रथम चरण का मतदान 06 जुलाई को हुआ। प्रथम चरण में 79.52 मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 82.01 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 77 प्रतिशत रहा। पहले चरण में नगर परिषद हाटपीपल्‍या, बागली, करनावद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड, कन्‍नौद, खातेगांव तथा नेमावर के कुल 97 हजार 045 मतदाता में से 77 हजार 172 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 40 हजार 162 पुरूष मतदाता, 37 हजार 006 महिला मतदाता और 04 अन्‍य मतदाताओं ने मतदान किया था।
जिले में पहले चरण के मतदान में नगर परिषद हाटपीपल्‍या में 84.81 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 87.42 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 82.20 प्रतिशत रहा। बागली में 82 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 84.44 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 79.70 प्रतिशत रहा। करनावद में 89.34 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 91.47 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 87.20 प्रतिशत रहा।
नगर परिषद सतवास में 80.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 82.45 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 79.20 प्रतिशत रहा। लोहारदा में 81.66 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 83.76 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 79.50 प्रतिशत रहा। कांटाफोड में 82.37 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 84.37 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 80.24 प्रतिशत रहा।
नगर परिषद कन्‍नौद में 74.20 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 77.83 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.63 प्रतिशत रहा। खातेगांव में 74.82 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 77.49 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 72.09 प्रतिशत, नेमावर में 81.03 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 83.62 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 78.29 प्रतिशत रहा था।
प्रथम चरण में 09 नगर परिषदों के 135 वार्डो के लिए कुल 158 मतदान केंद्र बनाये गये थे। जिसमें नगर परिषद खातेगांव के 15 वार्डो के लिए 29 मतदान केन्‍द्र, नगर परिषद कन्‍नौद के 15 वार्डो के लिए 21 मतदान केन्‍द्र, नगर परिषद हाटपीपल्‍या के 15 वार्डो के लिए 18 तथा अन्‍य नगर परिषदों में मतदान के लिए 15-15 मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।
दूसरे चरण में नगर पालिका निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, पीपलरांवा, भौंरासा एवं टोंकखुर्द के मतदान की मतगणना 20 जुलाई को उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में सुबह 09 बजे से होगी।

Sneha
san thome school
Back to top button