देवास लाइव। बस स्टैंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब दो युवकों ने फायर किया। फायर सुबह दूध लेने के लिए डेरी पर गए एक व्यक्ति के ऊपर किया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली और नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों आयुष दायमा व कुलदीप दायमा निवासी भवानी सागर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी युवक एक्टिवा से फरियादी कैलाश पिता नारायण बोरीवाल का पीछा कर रहे थे। बताया जा रहा है इनका पहले भी विवाद हुआ था जिस पर समझौता हो गया था।
कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 336, 506, 34 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्टल जिंदा राउंड के साथ बरामद किया है।
उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार, उनि पवन यादव, सउनि संजय तंवर, प्रआर मनोज पटेल, रवि गरोडा, सुनिल देथलिया, पवन पटेल, मनीष देथलिया, का सराहनीय योगदान रहा।