देवास

देवास व हाटपिपलिया क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुचीं इसाफ बैंक की टीम, 200 से अधिक परिवारों को मिली राशन की सामग्री

देवास। देवास व हाटपिपलिया क्षेत्र में पिछले दिनों वर्षा के चलते निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन वितरण किया। जिसमें कंम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बैंक से जुड़े हुए ग्राहकों व माइक्रो फाइनेंस से जुड़ी हुई महिलाओं जो कि पिछले दिनों हुई बारिश में बाढ़ के पानी के प्रभावित हुई थी को राशन वितरण किया गया। कंपनी के अधिकारी गिरीश कुमार एसोसिएट चीफ मैनेजर सामाजिक पहल विभाग, जय प्रकाश मिश्रा (क्षेत्र प्रमुख महोदय), निलांजन दास क्लस्टर हेड, मनराज परमार डीएम, सामाजिक पहल मप्र टीम से राजू गाडगे, मोहित शुक्ला, आनंद त्रिपाठी एवं देवास व हाटपिपलिया शाखा टीम ने प्रदान किया गया, , देवास की विभिन्न कालोनियों, हाटपिपलिया व ग्राम डेहरिया साहू में 200 से अधिक सदस्यों को भोजन सामग्री वितरण किया गया।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button