दुर्घटनादेवास

विडियो: सड़क किनारे पानी से भरी खंती में गिरी कार, दो युवको की मौके पर ही मौत

जिले में सड़क के किनारे बने बिना मुंडेर के कुएं और खंतियों में कई हादसे हो चुके हैं

देवास लाइव। शहर के पास स्थित केलोद ग्राम में आज एक बड़ा हादसा हो गया हादसे में दो युवकों की जान चली गई। केलोद सिरोलिया मार्ग पर सड़क के किनारे पानी के लिए खोदी गई एक खंती में अनियंत्रित होकर एक कार गिर गई उसमें सवार सरपटी  निवासी दो युवक मौत के मुँह में चले गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवास डबल चौकी मार्ग स्थित केलोद क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पानी से भरी खंती में डूब गई, जिसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने बड़ी मशक्कत से दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला। मृतकों की शिनाख्त योगेश पिता सुभाष और रोहित पिता सोहन के रूप में हुई है।

 गौरतलब है कि जिले में सड़क के किनारे बने बिना मुंडेर के कुएं और खंतियों में कई हादसे हो चुके हैं फिर भी जिम्मेदार इस पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं करते। केलोद सिरोलिया मार्ग पर घटनास्थल पर भी रोड के किनारे ही खंती खोदी गई थी जिस पर ठेकेदार ने ना तो जाली लगाई ना ही मुंडेर बनवाई।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button