देवासराजनीति

वीडियो: रेल्वे अंडर ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ करे, अन्यथा रेल रोको आंदोलन करेंगे


अधूरा निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर धरना देकर फूकां रेलमंत्री का पूतला


देवास। मेंढकी रोड स्थित बन रहे श्री राम सेतु मेंढकी रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य विगत छह माह से बंद पड़ा हुआ है। सोए हुए जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों को जगाने एवं अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने को लेकर नगर निगम पार्षद व नेताप्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने रहवासियों के साथ मिलकर रविवार को प्रात: 11 से दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन कर रेलमंत्री का पुतला दहन किया। पंवार ने बताया कि दो घंटे तक चले प्रदर्शन में रेलमंत्री एवं निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अंडरब्रिज व तीसरी भुजा को लेकर विगत कई वर्षो से मांग करते आ रहे है। रेलवे डीआरएम व कंस्ट्रक्शन विभाग से भी मिले, लेकिन फिर भी विगत छह माह से ब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। हमें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। यदि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ नही होता है तो हमें विवश होकर रेल रोककर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह गौतम, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र पारीक, दिनेश शर्मा, बद्रीप्रसाद बिंजवा, इक़बाल खान, संजय जैन, एन एस ठाकुर, मोहन परिहार, डीके खत्री, अशोक खत्री, एमएल खत्री, एचआर गंगराडे, कैलाशनाथ परमार, मनोज तिवारी, दिनेश विजयवर्गीय बपता जी, तुकाराम राणे, बोरोले जी, एसके जैन, कैलाश विजयवर्गीय, केएल अश्क़, नन्दू खत्री, ललित शर्मा, राजू प्रामाणिक, आशीष जोशी, दुष्यंत पांचाल, राहुल कुमावत, महेंद्र ठाकुर, शेलेंद्र दाँगी, अमित मिश्रा, प्रकाश गेहलोत, कपिल गेहलोत, भावेश अग्निहोत्री, मधुकर देशमुख, गोस्वामी जी, लिखितकर जी, महेश लुनीया, विजय जैन, रोहित जैन,अर्पित सिटोके, नूर भाई, अभिमन्यु राजपूत, राहुल भारद्वाज, शिवांश निगम, गौरव पंडित, बंटी बना, शैलेन्द्र बना, सचिन चंदेल, लोकेश गोस्वामी, सचिन देशमुख, सुमित चौहान, सुमित गौड़ सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी रितेश विजयवर्गीय ने दी।

Sneha
san thome school
Back to top button