देवासधर्म संकृति

नर्मदे युवा सेना की देवास शहर कार्यकारणी की बैठक हुई संपन्न, 250 की संख्या में महिला पदाधिकारीगण उपस्थित रही।



देवास। नर्मदे युवा सेना की शहर कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय श्री हरि गार्डन में आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे, जिसमें नर्मदे युवा सेना के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया एवं हर हर नर्मदे घर घर नर्मदे अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

नर्मदा युवा सेना के अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल स्वागत करते हुए


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदे युवा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित थे एवं विशेष अतिथि के रूप में संभाग अध्यक्ष हुकुम सिंह पवार उपस्थित रहें। जिसमे अगले 3 महीने में किये जाने वाले कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया तथा जिम्मेदारियां तय गई। अतिथियों को पुष्पमाला के साथ सभी का स्वागत किया गया एवं मां नर्मदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात सभी ने सहभोज भी किया।
कार्यक्रम में नर्मदे महिला रक्षा मंच जिला अध्यक्ष रोशनी ठाकुर, उज्जैन जिला अध्यक्ष अंजू शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन गोलू जी द्वारा किया गया एवं बैठक को सफल बनाने के के लिए महिला पदाधिकारियों, नर्मदे युवा सेना के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार नितिन ठाकुर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र जी परिहार, धर्म प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप जी तिवारी, नगर अध्यक्ष धर्म प्रकोष्ठ किशोर विश्वकर्मा, श्री कन्हैया लाल गहलोत, अखिलेश सिंह तंवर, गौतम शर्मा, मोहित, जावेद शेख, कमल गोस्वामी, जितेंद्र सिंह पवार, डॉ गुप्ता प्रमोद जी पंड्या, विष्णु दत्त शर्मा, रामचंद्र वर्मा, गणपत लाल जी मालवी, अजीत सिंह मारने एवं महिला मंडल में श्रीमती कविता ठाकुर, श्रीमती कृष्णा बाई, श्रीमती आरती धाकड़, श्रीमती पवित्रा पटेल, श्रीमती गायत्री बैरागी, श्रीमती कृष्णा बाई, श्रीमती सपना लाखा, श्रीमती सुमित्रा बाई भाट, श्रीमती हीरा बाई, श्रीमती सुमित्रा हाड़ा, श्रीमती दीपिका पंवार, श्रीमती शुशीला, श्रीमती नीलम नामदेव, श्रीमती सुशीला राठौर, श्रीमती अनिता मीना, श्रीमती सुनीता ठाकुर, श्रीमती जानवी सोनी, श्रीमती कालंदी मीना, कुंवर वर्षा राठौर, श्रीमती सपना बचाने,
श्रीमती मंगला भावसार, श्रीमती रीता रघुवंशी, श्रीमती सीमा विश्वकर्मा, श्रीमती प्रीति परिहार, श्रीमती गजुबाई गहलोत, श्रीमती शुशीला कुशवाह, श्रीमति अरुणा सेंधव, श्रीमती राजकुमारी विश्वकर्मा, श्रीमती रूखमणी जयसवाल, श्रीमती पूजा भिलाले, श्रीमती राजकुंवर देवड़ा, श्रीमती कुसुम कुशवाह, श्रीमती सीमा वर्मा, श्रीमती वर्षा पाटीदार, श्रीमती तृप्ति ठाकुर, श्रीमती हंसा पंवार, श्रीमती आशा भावसार, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, श्रीमती प्रमिला ठाकुर, श्रीमती मसाले वाली भाभी, श्रीमती रंजीता वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, श्रीमती निशा काले, श्रीमती मास्टर भाभी, श्रीमती सपना सोलंकी, श्रीमती कृष्णा सूर्यवंशी, श्रीमती सुमन बैरागी, श्रीमती सुगन बाई, श्रीमती ज्ञानेश्वरी सोनी, श्रीमती तेजू बाई, श्रीमती रोशनी शर्मा, श्रीमती संतोषबाई गोस्वामी, श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती नंदा कुशवाह, श्रीमती कोमल शुक्ला, श्रीमति नर्मदा बाई ।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button