दुर्घटनादेवासनेमावर

देवास जिले के नेमावर थाना प्रभारी की नदी में डूबने से मौत, ड्यूटी के दौरान वीरगति

देवास लाइव। देवास जिले के नेमावर थाने के टीआई राजाराम वास्कले की जामनेर नदी में डूबने से मौत हो गई है। हरदा अस्पताल में बहुत कोशिश के बाद भी जान नहीं बचाई जा सकी।

जामनेर नदी के स्टॉप डैम में लाश होने की सूचना के बाद उसे निकालने की कोशिश के दौरान दुर्घटना घटी। टीआई स्वयं लाश को निकालने के लिए प्रयास कर रहे थे उसी दौरान वह खुद पानी में फंस गए। पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने उन्हें सदस्यों के सहारे निकालकर बचाने का प्रयास किया और हरदा अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Sneha
central malwa school
Ebenezer
Back to top button