देवासप्रशासनिक

कलेक्‍टर कार्यालय पुराने साईंस कॉलेज भोपाल चौराहे पर आज से हुआ संचालित

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर कलेक्‍टर कार्यालय में ध्‍वजारोहण सुबह 08 बजे होगा

कलेक्‍टर कार्यालय पुराने साईंस कॉलेज भोपाल चौराहे पर आज से संचालित हुआ। कलेक्‍टर कार्यालय का विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार पूजन कर एवं रिबन काट कर शुभारम्‍भ किया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कलेक्‍टर कार्यालय पुराने साईंस कॉलेज में ध्‍वजारोहण सुबह 08 बजे होगा।

विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने कलेक्‍टर कार्यालय की विभिन्‍न शाखाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री ओम जोशी सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, सहायक कलेक्‍टर श्री टी प्रतीक राव, नगर निगम कमिश्‍नर श्री विशाल सिंह चौहान, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहित अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Sneha
san thome school
Back to top button