अपराधदेवास

देवास: होटल गॉड गिफ्ट में होली के निजी इवेंट में उपद्रव, मारपीट और तोड़फोड़, भाजपा नेता समेत 11 पर FIR दर्ज

देवास, 19 मार्च 2025। शहर के होटल गॉड गिफ्ट में आयोजित होली के निजी इवेंट के दौरान जमकर हंगामा हुआ। आरोपियों ने न केवल कार्यक्रम में शामिल लोगों से मारपीट की, बल्कि होटल गेट में तोड़फोड़ भी की। इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) के अनुसार, फरियादी ने बताया कि वह अपने मित्र नरेंद्र घोडाना, आकाश चौहान, आकाश काकडे, अजय डाबी और अंकित चौधरी उर्फ पद्युमन के साथ होली के निजी इवेंट में शामिल होने होटल गॉड गिफ्ट गए थे। इसी दौरान शाम करीब 4:45 बजे अर्जुन चौधरी (पूर्व पार्षद और भाजपा नेता, बालगढ़), लखन पटेल (पालनगर), सुमित चौधरी (देवास), वरुण माली (भवानी सागर), परम खरे (कालानी बाग), गोलु चकपक (पालनगर), गोल्डी (विकास नगर), नितिन वर्मा उर्फ अन्ना पहलवान (भेरूगढ़), दीपेश राजा (विजय नगर), विशाल पटेल (पालनगर) और प्रदीप तिवारी (भेरूगढ़) काले रंग की महिंद्रा थार, सफेद एक्सयूवी और मोटरसाइकिलों से होटल पहुंचे।

होटल के गार्ड ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने जबरदस्ती अंदर घुसकर गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोपियों ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को धमकाते हुए कहा, “बागरट्टे, तुम हमें होटल में आने से कैसे रोक सकते हो?” जब समारोह में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे होटल में भगदड़ मच गई।

चाकू और पिस्टल से हमला, होटल में तोड़फोड़

हमले में आकाश काकडे, पद्युमन चौधरी, अजय डाबी और नरेंद्र घोडाना को चोटें आईं। बताया जा रहा है कि सुमित चौधरी, गोलु चकपक और लखन पटेल के पास चाकू थे, जिससे उन्होंने फरियादी पक्ष पर हमला किया।

इसके अलावा, आरोपियों ने होटल के गार्ड रूम और मुख्य गेट के शीशे तोड़ दिए। होटल प्रबंधक ब्रजसिंग यादव (नाना) जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

पहले भी मांगा जा चुका था हफ्ता, धमकी देने का आरोप

FIR में यह भी उल्लेख किया गया है कि करीब 10 दिन पहले अर्जुन चौधरी, लखन पटेल और सुमित चौधरी ने होटल संचालक से जबरन हफ्ता मांगा था। इतना ही नहीं, घटना के दौरान परम खरे ने पिस्टल लहराकर धमकाया, जिसे आकाश चौहान ने देखा।

हमले के दौरान आरोपियों ने फरियादी को चेतावनी दी, “अगर दोबारा हमें होटल में आने से रोका या पैसे देने से मना किया तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।”

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। होटल संचालक और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, बलवा और एससी एसटी एक्ट के तहत कल 11 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button