देवास

देवास: राजपूत करणी सेना ने राजस्थान में प्रत्याशी रविन्द्रसिंह भाटी की सुरक्षा को लेकर दिया ज्ञापन

देवास: श्री राजपूत करणी सेना ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बाडमेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रविन्द्रसिंह भाटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। करणी सेना का आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा भाटी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। जिसके चलते उनकी जान को खतरा बना हुआ है। करणी सेना ने भाटी को Z+ सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। साथ ही, इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।

इस अवसर पर वीरेन्द्रसिंह, अनिल चावड़ा, विजेन्द्र दरबार, विज्जु भाई, नरेन्द्रसिंह, हनी सिंह, अजय भोले, रघुुवीरसिंह, शैलेन्द्र बन्ना, युुवराजसिंह, धनराज बन्ना, संदीप बन्ना, अमन नागर, घनश्याम सिसोदिया, दीपक बन्ना, समीर यादव, भीमसिंह, भोला बन्ना, सुमित बन्ना, रवि बन्ना, उज्जवल बन्ना, लाखनसिंह, विजयसिंह आदि उपस्थित थे।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button