चुनावदेवासराजनीति

वीडियो: सज्जन सिंह वर्मा और राजेंद्र सिंह बघेल के बीच तल्खी दिखाने पर मीडिया पर भड़के सज्जन सिंह वर्मा, मीडिया को बोले बिकाऊ

देवास लाइव। शनिवार को बरोठा में कमलनाथ की सभा के दौरान सज्जन सिंह वर्मा और राजेंद्र सिंह बघेल के बीच तल्खी साफ नजर आ रही थी।

जब कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल ने सज्जन सिंह वर्मा से आग्रह किया कि मेरे पिताजी को माइक पर बोलने दिया जाए तो सज्जन सिंह वर्मा ने उन्हें इनकार कर दिया और कहा हमें हमारे हिसाब से करने दो। यह सारा वाकया माइक चालू होने के कारण कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद राजेंद्र सिंह बघेल और सज्जन सिंह वर्मा के बीच कुछ सेकंड के लिए तल्खी भी कैमरे में दर्ज हुई। जिसमें दोनों के हाव भाव बेहद तल्ख थे। इसके बाद राजेंद्र सिंह बघेल को मंच पर नीचे बैठना पड़ा।

खबर मीडिया में दिखाई जाने के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी सफाई जारी की और कहा कि मेरा खून लाल है और राजवीर सिंह बघेल को चुनाव जीता कर ही दम लेंगे। सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया को भी बिकाऊ कहा।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button