देवासधर्म संकृति

वीडियो: RSS की महाविद्यालय विद्यार्थी इकाई द्वारा चीन का विरोध, 22 को चलेगा ट्विटर पर अभियान

देवास लाइव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(देवास) की महा विद्यालयीन विद्यार्थी इकाई द्वारा चीन के विरोध में समाज जनजागरण हेतु चीन का झंडा जमीन पर बनाकर तथा हाथों में पोस्टर लेकर स्थानीय सयाजी द्वार पर विरोध प्रकट किया गया। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने चीन के आर्थिक बहिष्कार की शपथ भी ली।

जिला प्रचार प्रमुख अर्जुन वर्मा ने बताया कि आगामी 22 जून सोमवार को प्रातः 10 बजे से ट्विटर पर #मालवाबोलेनोचाइना तथा #देवासबोलेनोचाइना पर ट्वीट कर भी विरोध किया जाएगा तथा पूरे देवास जिले से इस अभियान में सम्मिलित होने का आग्रह किया ।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button