देवासप्रशासनिकराजनीति

गली गली बिकने वाली शराब के विरोध में युकां ने दिया ज्ञापन

Video News
Dpr ads square


देवास। गली गली बिकने वाली शराब के विरोध में युवक कांगे्रस अध्यक्ष दिग्विजयसिंह झाला के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी के नाम निरीक्षक निधि शर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि लायसेंसी दुकानदारों द्वारा हर गली मोहल्ले में अपने एजेंट नियुक्त कर चौराहों से खुलेआम शराब बेची जा रही है। युवक कांगे्रस ने मांग की है कि इस प्रकार की शराब बिक्री करने वालों पर कठोर कार्यवाही कर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए एवं जिस लायसेंसी दुकानदार द्वारा एजेंट नियुक्त किये गये हैं उनका लायसेंस निरस्त किया जाए। झाला ने आरोप लगातेे हुए कहा कि नई दुकान के क्षेत्र में भी भय का वातावरण व्याप्त है। जिस प्रकार भोपाल बायपास चौराहा पर नई शराब की दुकान खुली है उस चौराहे पर चार्टड बस की सवारी का चढऩा उतरना करती है। ऐसे में वहां पर शराब दुकान का खुलना आने वाले समय में किसी अपराधिक घटना का कारण बन सकता है। जबकि उसी दुकान के पास एक स्कूल भी स्थित है, नियम के अनुसार स्कूल के पास शराब दुकान का संचालन अवैध है। शहर में कई जगहों पर बिना लायसेंस के आहतेे बेखौफ संचालित किए जा रहे हैं। युकां ने चेतावनी दी है कि यदि आबकारी विभाग द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी आबकारी विभाग की होगी। इस अवसर पर शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, भगवानसिंह चावड़ा, पं. जयप्रकाश शास्त्री, रेखा वर्मा, प्रदीप चौधरी, चंद्रपालसिह सोलंकी, विक्रम पटेल, वंदना पांडे, पं. दिपेश कानूनगो, विशाल यादव, सुधीर शर्मा, संजय कहार, जितेन्द्र गौड, दीपक चौधरी, राजेश दांगी, राजेन्द्र बेदी, अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, संजय गोठानी, महेन्द्र घारू, विजयसिंह चौैहान, सुनील शुक्ला,सलमान मंसूरी, श्वेतांक शुक्ला, डेनी पहलवान, प्रमोद सुमन, अमितेेश पांडे, शेषन कल्याणे, आकाश थावलिया, अमन श्रीवास, रूपेश शर्मा, हेमंत मालवीया, जितेन्द्र पंवार, संजय रेकवाल, देवेन्द्र चौहान, आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन हिम्मतसिंह चावड़ा ने किया।

central malwa school
Sneha
Ebenezer

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button