अपराधदेवासबागली

लापता युवक की लाश बरझाई घाट के जंगल में मिली, चेहरे पर डाला गया एसिड

देवास लाइव। बागली थाना क्षेत्र के ग्राम अवल्दी निवासी 20 वर्षीय विशाल नाम के युवक की लाश बरझाई घाट के पास जंगल में मिली है।  माता-पिता को चापड़ा में शेविंग करवाने के लिए बोलकर गया था । युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। शव पर एसिड से जलने के निशान भी मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस के अनुसार ग्राम अवलदा निवासी 20 वर्षीय विशाल पुत्र जयसिंह देवास स्थित कॉलेज में पढ़ता था। वह विगत एक माह से अपने मामा के यहां हाथी गुराड़िया में रह रहा था। विशाल के बड़े पापा भेरूसिंह ने बताया कि सोमवार को माता-पिता उससे मिलने के लिए हाथी गुराड़िया गए थे। उनके वापस अवलदा लौटने पर विशाल भी उनके साथ बाइक पर चल दिया। चापड़ा में आकर विशाल ने माता-पिता से कहा कि आप चलो मैं दाढ़ी बनवाकर आता हूं। माता-पिता उसे छोड़कर अवलदा चले गए। चापड़ा में उसे दोस्त मिला, जिसे उसने कहा कि मैं भैरूबाबा के मंदिर बरझाई जा रहा हूं। इस बीच वह बस में बैठकर भैरूबाबा मंदिर के समीप उतर गया। इसके बाद से वह लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही थी। सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर कर उसके बारे में तलाश की जा रही थी। गुरुवार को बागली-पुंजापुरा मार्ग पर जंगल में बरझाई घाट पर भैरूबाबा मंदिर के पास मवेशी चराने वाले से पूछताछ की गई तब पता चला कि मंदिर से करीब एक किमी दूर किसी का शव पड़ा है। युवक की शिनाख्त विशाल के रूप में हुई। उसके सिर के बाल कटे हुए मिले। शव से करीब 10 फीट की दूरी पर चप्पल पड़ी थी। मोबाइल भी चप्पल के पास उल्टा पड़ा था। सूचना पर बाागली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पीठ पर एसिड से जलने के निशान पाए गए। पास ही घास का हिस्सा भी एसिड से जला हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव ख़राब होने से पोस्ट मार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है।

san thome school
Sneha
Back to top button