देवासराजनीति

वीडियो: युवा कांग्रेस ने भाजपा सांसद की फ़ोटो पर फेका गोबर

वीडियो न्यूज़ 👆

देवास। आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय जवाहर चौक पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के बयान का विरोध करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल की फोटो पर कांग्रेस नेत्रीयो रेखा वर्मा, वंदना पांडे ,ललीना सारोलिया एवं साधना प्रजापति के द्वारा गोबर फेंका गया ।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का कमर तोड़ रखा है। महंगाई की मार से बचने के लिए अब बीजेपी की एक महिला सांसद ने लोगों को आत्मनिर्भर होने का सुझाव दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि गोबर से चूल्हा जलाकर आत्मनिर्भर बनो, सिलेंडर चाहे जितना महंगा हो जाए फर्क नहीं पड़ेगा। यह आइडिया हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने दिया है। दुग्गल कहती हैं कि, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी बार-बार कहते हैं आत्मनिर्भर भारत। क्या है आत्मनिर्भर भारत? अरे अपने गांव के गोबर से घर का चूल्हा जलाओ। हो गया आत्मनिर्भर। अब सिलेंडर चाहे एक हजार हो या दो हजार फर्क नहीं पड़ना। गौड़ ने कहा कि अगर गोबर से चूल्हा जलाकर हमारा देश आत्मनिर्भर बनने वाला है तो माननीय प्रधानमंत्री क्यो करोड़ो अरबो रुपये प्रधानमंत्री उज्वला ज्योति योजनाओं पर किस लिए खर्च कर रहे हैं। मोहतरमा कहना क्या चाहती है मोदी जी बोलते हैं महिलाओं को चूल्हे से छुटकारा दिलाने के लिए उज्जवला योजना लेकर आए है और आप वापस चूल्हा जलाने को बोल रही है जनता को अनारकली बना दो, ना जीने दो ,ना मरने दो।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मनोज रजानी , जयप्रकाश शास्त्री, शौकत हुसैन संजय कहार , सुधीर शर्मा विक्रम मुकाती अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा हर्षप्रताप सिंह गौड़ दिपेश कन्नुगो अनुपम टोप्पो , राधाकृष्ण सोलंकी ,शशांक शुक्ला , श्रीकान्त चौहान प्रमोद सुमन , नंदकिशोर पोरवाल अमितेश पांडे वर्षा राजपूत विशाल नागर अजय चौहान सचिन पंवार आदि उपस्थित थे। जानकारी जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने दी।

Sneha
san thome school
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button