back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवासभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह गौड़ के...

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में के पी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस एल वरे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन

देवास भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में के पी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस एल वरे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम संत सिंगाजी महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह गौड़ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में संत सिंगाजी महाविद्यालय में विगत 48 दिनों से बीएससी की मांग की जा रही है परंतु टीसी मांगने पर हम से 50% अग्रिम शुल्क की मांग की जा रही हैं एवं जिन छात्रों को टीसी दी है उनका ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया जा रहा है महोदय हम यह चाहते हैं कि क्या इस प्रकार का कोई नियम है पुरानी सभी फीस जमा होने के उपरांत और विगत टीसी प्राप्त कर लेने पर अग्रिम शस्त्र की फीस जमा की जाए तभी पीसी प्रधान एवं वेरीफाइड की जाएगी यह है तो कृपया हमें उचित मार्गदर्शन दें अन्यथा कॉलेज प्रशासन को भी निर्देश करें कि हम तुरंत किसी प्रदान करें देखकर पीड़ित छात्र छात्राओं ने अपनी बीती सुनाई जिसमें पीड़ित छात्र विशाल जैन भूपेंद्र पंचोली सुनील पुरोहित अनुज अग्रवाल चेतन गोर आदि पीड़ित छात्र उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन गोपाल यादव ने किया

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments