दुर्घटनादेवासबरोठा

रेत से भरे ट्रक से बोलेरो की टक्कर, 2 वर्षीय मासूम समेत तीन की मौत, पांच अन्य घायल

 

देवास लाइव। नेशनल हाईवे 59-A पर डबलचौकी के पास अकबरपुर और राघोगढ़ के बीच में बोलेरो और डम्फर में भिड़त देर रात भिडंत हो गई। दुर्घटना में 3 की मौत 5 लोग घायल हुए है। मृतकों में एक बच्चा और दो पुरुष शामिल, सभी मृतक सिवनी मालवा के निवासी हैं।`

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में प्रदीप पिता ओमप्रकाश व्यास 40 साल, कमलेश पिता मोहन लववंशी 30 साल, दिव्यांशी पिता प्रदीप व्यास 2 साल की दर्दनाक मौत हो गई वहीँ किरण पति ओमप्रकाश व्यास 53, शीतल पिता उपदेश व्यास 24 साल, मोनिका पति प्रदीप व्यास 35 साल विष्णु प्रसाद पिता रमाशंकर शर्मा 45, सन्दीप पिता ओमप्रकाश व्यास 30 साल,सभी निवासी ग्राम मालपाट थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार रेत से भरे एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई जिससे यह हादसा हो गया। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया जिससे रेत सड़क पर फ़ैल गई और राष्ट्रिय राजमार्ग घंटों तक बंद रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया और रास्ता खुलवाया।

sardana
san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button